सौरभ कुमार
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मजबूत किले कोसी इलाके में एनडीए को ताकत देने की खातिर जहां आगामी 18 अगस्त को सहरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन संबोधन कार्यक्रम का होना तय माना जा रहा है वहीँ आने वाले महीने में मधेपुरा में भी उनका कोई न कोई कार्यक्रम संभव हो सकता है.इस बाबत बीजेपी के नेताओं ने भागदौड़ शुरू कर दी है.
मधेपुरा में संभावित कार्यक्रम के लिए सभा स्थल के चयन को लेकर आज भाजपा के बड़े नेता मधेपुरा पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह ने मधेपुरा पहुंचकर सभा स्थल के चयन के लिए तीन जगहों का मुआयना किया. जिला मुख्यालय के कॉमर्स कॉलेज के पास में मैदान, आरपीएम कॉलेज के पीछे का मैदान तथा नए विश्वविद्यालय परिसर के पास के मैदान को देखने के बाद अब सुरक्षा की दृष्टि से जगह का चुनाव एसपीजी की टीम और प्रशासन के सुझाव के बाद किए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है. स्थल के मुआयना के दौरान सहरसा के भाजपा विधायक आलोक कुमार, पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा नेता ज्योति प्रसाद मंडल, विजय कुमार बिमल, शशि शेखर सम्राट ,राहुल यादव समेत कई नेता मौजूद थे.
Comments are closed.