चंचल कुमार/स्ट्राईभर प्रशांत
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ,बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दुसरे दिन भी फारबिसगंज,अररिया के रानी सती सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार में जारी रही. आज के सत्र में भाग लेने आये अभाविप के राष्ट्रीय सह संघटन मंत्री के. रघुनन्दन जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल में बदलाव की बहुत जरुरत है . भारत में हर भारतीय को प्राचीन भारतीय शिक्षा-संस्कार देना अत्यंत जरुरी है.उन्होंने बिहार अभाविप द्वारा पिछले 26 मार्च को बिहार के शैक्षणिक व्यस्था में सुधार को लेकर पटना में विधानसभा घेराव के सफल आन्दोलन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप इस देश के आप कर्णधार है.आप समाज के लिए कार्य करने के लिए अपना-अपना योगदान जरुर दे,तभी हमारा समाज और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा.
Comments are closed.