Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

दिन में तीन बार डोली धरती …दहशत में कोसी

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.

आज दोहपर के करीब साढ़े बारह बजे सहरसा और कोसी इलाके में लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे.सरकारी दफ्तरों में भी अधिकारी से लेकर बाबू तक फाइलों को निपटाने में लगे हुए थे कि अचानक तेज झटके के साथ धरती डोलने लगी. लोग कुछ समझ पाते तबतक जोर का झटका महसूस हुआ. इस दौरान अफरातफरी मच गयी. जो जहां था वहीं से सड़क की ओर भाग निकला. सड़क पर पहुंचने के बाद पेड़, बिजली के पोल, गाडियों को हिलता देख लोग सुरक्षित स्थान की तरफ भागे.

विज्ञापन

विज्ञापन

पहला झटका काफी तेज महसूस किया गया. लोग जबतक समझ पाते तबतक जोरों का झटका लगना शुरू हो गया. काफी देर तक लोग सड़कों पर जमे रहे. झटका शांत होने के बाद फिर से लोग अपने कामों में जैसे ही मशगूल हुए कि अचानक 1:05 मिनट पर दुबारा झटका महसूस हुआ. जिसके बाद लोग कामकाज छोड़कर फिर बाहर ही ओर भागे.कुछ देर तक स्थिति शांत होने के बाद जैसे ही फिर काम शुरू हुआ कि अचानक 1:49 मिनट पर तीसरी बार फिर से झटका महसूस हुआ. फिर सूचना मिली कि अभी और झटका आ सकता है.यह सुनने के बाद लोग सहमे रहे.भूकंप के दौरान घर व कार्यालय से बाहर निकलने के चक्कर में कई लोग जख्मी हो गये. धरती हिलने के बाद बाइक से जा रहे दो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

वहीं भूकंप से नवहट्टा प्रखंड के तेलवा गांव में कनक सादा की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वो बीमार थे. भूकंप का झटका बर्दाश्त नहीं कर सके जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं झपड़ा टोला में रामस्वरूप शर्मा को भी हृदयाघात आया तत्क्षण परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जबकि कई अन्य लोगों को भी हृदयाघात आने की बात कही जा रही है.भूकंप के कारण सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा.कर्मचारीयों से लेकर अधिकारी तक मैदान में निकल गये. लगातार झटका आने से लोग सहमे रहे. जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार काफी देर तक समाहरणालय परिसर में रहे जबकि पुलिस अधीक्षक पंकज सिंहा, अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी के साथ घंटों पटेल मैदान में रहे.जिला प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.