स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
पूर्व राष्ट्रपति डॉo कलाम को आज दिन के 11 बजे पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी.इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हजारो की संख्या में उपस्थित जनसैलाब चाह कर भी अपने आँसु पर काबू नहीं कर पा रहे थे.इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कोंग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी,वैंकया नायडु सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे.
डॉo कलाम के पार्थिव शारीर को दफ़न करने से पहले मस्जिद में लाया गया जहाँ’नमाज ए जनाजा’ पढ़ी गयी.कलाम साहब के पार्थिव शारीर को 1.5 एकड़ में फैले ज़मीन के मध्य में दफ़न किया गया.इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये हुए लोगो को एक झलक पाने की बेताबी अंत तक देखी गयी.
जिले में श्रधांजलि व केंडिल मार्च का दौड़ जारी:जिले के सैकड़ो स्कूलो ,विo विo, न्यायलय व छात्र संगठनों ने डॉ o कलाम को श्रधांजलि अर्पित किया.उनके आत्मा को शांति हेतु सबो ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया.
कलाम साहब को श्रधांजलि देने के सिलसिले में बुधवार को रात्रि के 9 बजे छात्र रालोसपा ने सैकड़ो छात्र के साथ शहर के कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक कैंडिल मार्च निकाला.कैंडिल मार्च समाप्त होने के उपरांत एक शोक सभा का आयोजन किया गया.इस शभा में सबो ने अपने आदर्श के बताये हुए राह पर चलने का आह्वान किया.
इस अवसर पर रालोसपा जिला अध्यक्ष राजीव जोशी,विo विo अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, प्रखंड रालोसपा उपाध्यक्ष वरुण मेहता,महिला सेल की प्रियंका ,मनोज कुमार,श्याम,समीर,रोज,अली,राज,राजा,असीम सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.
Comments are closed.