चंचल कुमार/स्ट्राईभर प्रशांत
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
कोसी और सीमांचल क्षेत्र में भूकंप से चंद घंटे पहले आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भी भयंकर तबाही मचायी.बताते चले कि अभी चंद दिनों पहले ही आंधी-तूफान से इन क्षेत्रों में बहुत हानि हो चुकी है,यानि कोसी और सीमांचल में प्रकृति का कहर इन दिनों जमकर जारी है.
सोमवार की देर रात एवं मंगलवार को आंधी के साथ आई बारिश में सैकड़ों मकान गिर गये और हजारों पेड़ उखड़ कर धराशायी हो गये.कोसी और सीमांचल में आंधी-बारिश व ठनका गिरने से 11 लोगों के मरने की सूचना है.जबकि कई लोगों घायल हो गए हैं.वहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.हजारों एकड़ में लगी आम,लीची और मकई की फसल बर्बाद हो गई है.इस तेज आंधी व ठनका गिरने से पूर्णिया में 3,सहरसा में 2,नवगछिया में 2,मधेपुरा में 2,किशनगंज में 1 एवं कटिहार में 1 लोग की मरने की खबर है.वहीं नवगछिया में मरनेवाली दोनों बहनें हैं.मधेपुरा के मोरसंडा में घर गिरने से 70 साल के बुजुर्ग भिखारी प्रसाद की मौत हो गयी.इनमें से 9 लोगों की मौत ठनका गिरने से हुयी है.
Comments are closed.