Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

‘सुपर 30’ में अब ऋतिक करेंगे जोगिरा सा..रा…रा…रा !

- Sponsored -

आशीष कुमार । कोसी टाइम्स.

क्वीन फेम विकास बहल के निर्देशन में पटना के जगप्रसिद्ध शिक्षक आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक(फिल्म) में उनका किरदार निभा रहे बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन फिल्म की हीरोइन मृणाल ठाकुर के साथ नामी संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल की धुनों पर जोगीरा सा..रा..रा..रा करते नजर आएंगे। इस संबंध में सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार ने हाल ही में नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता संगीतकार जोड़ी अजय अतुल से मुलाकात की है। वही उन्होंने बताया कि संगीतकार जोड़ी ने उन्हें सुपर-30 में शानदार व एक अलग तरह की म्यूजिक का भरोसा दिलाया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में होली पर्व पर आधारित एक जबरदस्त गाना भी होगा। इस गाने में फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन फिल्म की हीरोइन ठाकुर के साथ अबीर गुलाल उड़ाते नजर आएंगे।

विज्ञापन

विज्ञापन

आनंद कुमार ने बताया कि संगीत की दुनिया में अजय-अतुल की एक अलग पहचान है। उनकी धुनों में एक अनोखापन होता है, जो कि सुपर थर्टी में और ज्यादा निखर कर सामने आएगा। वही उन्होंने बताया कि अजय-अतुल को इस फिल्म के धुनों के निर्माण के मामले में हमारी तरफ से प्रयोग करने की पूरी छूट दी गई है। विदित है कि पहले यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, पर अब यह फिल्म अगले साल यानी 2019 में 25 जनवरी को रिलीज होगी।

वही अपनी बायोपिक के बाबत आनंद कुमार बताते हैं कि सब कुछ बहुत अच्छा हो रहा है। विकास बहल जैसे अच्छे निर्देशक के बाद अब फिल्म को अजय-अतुल के रूप में अच्छा म्यूजिक डायरेक्टर भी मिल गया है। आगे उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह से आशान्वित हैं कि इस बायोपिक के साथ साथ फिल्म के गानों को भी दर्शकों का प्यार और प्रशंसा प्राप्त होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.