चंचल कुमार
कोसी टाइम्स,पूर्णिया.
राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राजद नेताओं के खिलाफ अपने तेवर तल्ख कर लिये हेैं.एक केस की पेशी के सिलसिले में पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ओैर उनके परिवार के लोग भी पांच बार चुनाव हार चुके हेैं.अगर लालू जी के पुत्र तेजस्वी या राजद के अन्य लोग मेरे खिलाफ बोलतें हैं तो बेहतर हेै कि मेैं इस्तीफा दे दूं.अगर लालू प्रसाद समझते हेैं कि मेैनें उनकी विचारधारा के प्रतिकूल काम किया हेै तो मैं अपना इस्तीफा उनकी छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी के बाद भेज दूंगा.
मांझी महाभारत प्रकरण में अपनी भूमिका पर उनहोनें कहा कि मैनें सामाजिक न्याय की खातिर जीतन राम मांझी का समर्थन किया था.उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपनी अलग पार्टी बनाने में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है.पप्पू यादव ने कहा कि मांझी जी को पहले पूरे बिहार का दौरा कर अपने कार्योँ की जानकारी लोगों को देनी चाहिए.साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार में राजद और कांग्रेस के नहीं शामिल होने से जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई हेै,वह कहीं से भी सामाजिक न्याय के अनुकूल नही है.
Comments are closed.