राकेश राज
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा कितनी कठिन होती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल की टॉपर इरा सिंघल को महज 53 फीसदी अंक ही हासिल हुए.आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों के अंकों को ऑनलाइन सार्वजनिक किया है. मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले और विफल अभ्यर्थियों के भी अंक पत्रों को सार्वजनिक किया गया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा हर साल तीन स्तरों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) पर आयोजित की जाती हैं.
2014 की परीक्षा में टॉप करने वाली भारतीय राजस्व सेवा (कस्टम और सेंट्रल एक्साइज) अधिकारी इरा सिंघल ने कुल 2,025 अंकों में से 1,082 (53.43 फीसद) अंक प्राप्त किए थे.सिविल सर्विस के कुल अंकों में 1,750 मुख्य और 275 साक्षात्कार के अंक शामिल होते हैं.
वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाली केरल की डॉक्टर रेनू राज ने 1,056 और तीसरी जगह पर रही निधि गुप्ता को 1,025 अंक मिले थे. यूपीएससी ने परीक्षा परिणाम इसी चार जुलाई को घोषित किए थे.
Comments are closed.