Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कोसी में तूफान की तबाही के बाद अब भूकंप का कहर

- Sponsored -

सौरभ/प्रशांत/चंचल/संजीव
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
अभी तूफान की तबाही के दर्द से कोसी के साथ-साथ बिहार वासियों की कमर सीधी भी नहीं हुयी थी कि पड़ोसी देश नेपाल से उठी भूकंप की भयंकर कंपन ने फिर से हमें एक गहरा घाव दे दिया है.दिन के 11 बजे के बाद आये भूकंप के भयंकर झटके से कोसी क्षेत्र में सुपौल से एक बुजुर्ग के मरने की सूचना है.बताया गया है कि भूकंप के झटके आने के बाद मची भगदड़ में बुजुर्ग की मौत हुयी है.नेपाल से नजदीक होने के कारण सबसे ज़्यादा क्षति सुपौल में ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.सुपौल में ही जिला जेल की पूर्वी दीवार भूकंप के कारण ढ़ह गयी है,जिला प्रशसन ने जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है.
150425134044_nepal_earthquake_3_624x351_afp

मधेपुरा में भूकंप से ज़्यादा क्षति नहीं हुयी है,लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से एहतियातन नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.सहरसा में भी भूकंप से अधिक नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.मधेपुरा एनएसयूआई की जिला शाखा ने कैंडिल मार्च कर भूकंप में मरे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
IMG_20150425_233432

तूफान की तबाही से अभी हाल ही में सबसे अधिक प्रभावित रही पूर्णिया जिले में भूकंप से भी नुकसान की होने की सूचना है.पूर्णिया पहुंचे भाजपा के सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर आपदा प्रबंधन में विफल रहने का आरोप लगाया है.
150425134403_nepal_earthquake_7_624x351_epa
वहीं कटिहार में भूकंप के कारण धरती हिलने से एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन से जा टकरायी.वहीं रेलगाड़ी की एक बौगी पटरी से उतर गयी,जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी.

वहीं राज्य प्रशासन की तरफ से कोसी क्षेत्र के सुपौल और किशनगंज को हाई अलर्ट जोन में बताया गया है.इस दौरान सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है,हालांकि प्रशासन की तरफ से लोगों से लगातार अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

कोसी टाइम्स भी आपसे अपील करती है,कि अफवाहों से बच कर रहें.इस आपदा की घड़ी में कोसी टाइम्स की पूरी टीम आप सबों के साथ है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.