राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा
गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही एकपरहा पंचायत के सूर्यगंज की महिलाओं का एक टोली दमहा सरवाहा बहियार में मजदूरी करने हेतु मूंग तोड़ने गई एक महिला की मौत की सूचना मिल रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूर्यगंज बाजार निवासी गुगली शर्मा की पत्नी रंजू देवी उम्र तकरीबन 45 वर्ष अपने अन्य 10 से 11 सहयोगियों के साथ दमहा सरवाहा बहियार मजदूरी हेतु मूंग तोड़ने गई थी।मूंग तोड़कर सभी सहयोगी महिलाओं के साथ अपने घर सूर्यगंज आ रही थी। इसी क्रम में बेलही गांव स्थित परवाने नदी पार करने के दौरान नदी में डूबने से एक महिला रंजू देवी पति गुगली शर्मा की मौत हो गई। जबकि 3 महिलाओं को सहयोगीयों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। जिनमें दो की इलाज गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।
इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि ईलाज करा रही महिला की स्थिति सामान्य है जो खतरे से बाहर है। मृतक महिला की मौत की सूचना पाते ही गम्हरिया पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक सहित अन्य डूबे हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बताया गया है कि मृतक रंजू देवी के पति गुगली शर्मा परदेस गए हुए हैं ।घर पर महिला मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण किया करती थी। लोगों ने बताया कि मृतक रंजू देवी अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़कर इस संसार से सदा के लिए विदा हो गई है। मौत की घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जबकि पुत्र और पुत्री का रो-रोकर हाल बुरा है। लोगों का मानना है कि महिला मृदुभाषी एवं मिलनसार छवि की महिला थी जो मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।
Comments are closed.