मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत रोता पंचायत स्थित हरीबोला गांव वार्ड नंबर 8 सोमवार को शाम करीब चार बजे दो पक्ष में हुए मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
घायल दयानंद सरदार ने आरोप लगाते हुए बताया अपने पड़ोसी शंकर सरदार के आंगन गए तो उन्हें शक हुआ कि देशी शराब बनाने की सूचना पुलिस को ना दे। इसी बात को लेकर शंकर सरदार, बाबूनंद सरदार, संजीत सरदार और उनके परिजन गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे मारपीट की घटना में दयानंद सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त व्यक्ति देशी शराब बना कर तस्करी करते हैं। घायल को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
इस संबंध में भतनी ओपी अध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया मारपीट की घटना हुई है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलते ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.