Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पुरैनी में बढ़ते अपराध को लेकर बंद रहा बाजार,थाना अध्यक्ष समेत दो एएसआई को हटाने की मांग

- Sponsored -

अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में अपराधियों ने व्यवसाई गोली मारने के बाद इलाज के दौरान मौत के बाद स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों का आक्रोश फूटा परा । व्यवसायियों ने स्वतः बाज़ार बंद रखा तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों ने जगह-जगह जाम किया।
आंदोलनकारी लोग हत्यारे कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी और थाना अध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।
बता दें कि बीते शाम बाजार के किराना व्यवसाई के दुकान पर दो बाइक से 4–5 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दुकानदार अमित कुमार और उसके स्टाफ सुशील पर गोली चला दी थी। इसमें अमित सर्राफ के दाएं बगल सीने में एक गोली और एक गोली सर पर लगी वहीं स्टाफ को एक गोली बाएं हाथ पर लगी गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने पहले दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इसी क्रम में सिलीगुड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद ही पूरा माहौल आक्रोशित हो गया। सुबह करीब 9:00 बजे से ही मृतक के परिजनों व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया। आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सुबह से ही शुरू हुआ जाम लगभग 7 घंटे तक जाम जस का तस बना रहा। जिसकी वजह से एसएच 58 पर दोनों ही और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उदाकिशुनगंज के डीएसपी सतीश कुमार जाम खुलवाने को लेकर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पुरैनी थाना अध्यक्ष के साथ दो अन्य एएसआई को भी निलंबित करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें

विज्ञापन

विज्ञापन

*मधेपुरा : पुरैनी में नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली,दो घायल-अपराधी फरार*

मधेपुरा : पुरैनी में नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली,दो घायल-अपराधी फरार

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.