मो अफजल@पुरैनी, मधेपुरा
आज गुरुवार को देर शाम अज्ञात अपराधियों दो युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना पुरैनी के शिव मंदिर चौक में घटी। घटना की सूचना मिलते ही पुरैनी थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास एवं एसआई केडी यादव अपने दल बल के साथ छानबीन में जुट गए। घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमित कुमार अपने किराना दुकान बंद कर रहे थे उसी वक्त दो नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने पैसा लूटने के क्रम में अमित कुमार से नोकझोंक हुई तभी अमित कुमार बीच-बचाव में पहुंचा तो दोनों को गोली मार दी।जहां अमित कुमार को गोली दया भाग छाती मे दुसरा गोली दिमाग का मध्य भाग में लगी। बीच-बचाव में पहुंचे सुशील कुमार को दया हाथ में गोली लगी । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया।
घटना के बाद आनन-फानन में स्वजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पाकर सबसे पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार घटनास्थल पर जाकर छानबीन करने के साथ ही परिजनों से घटना के विस्तृत जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भयमुक्त माहौल में रहने की अपील किया। उन्होंने कहा घटना के साजिश में जितने भी अपराधी होंगे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगी। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्यालय बाजार के मारवारी मुहल्ले के शिवाला के पास चटनमा जानेवाले सड़क मोड़ के सामने किराना व्यवसायी अमित कुमार और उसके स्टाफ पर अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने गोली चला दी। अपराधियों ने उस समय अमित और उसके स्टाफ सुशील कुमार पर गोली चला दी, जब वे दोनों गल्ला लेकर भाग रहे बदमाशों का पिछा कर रहे थे।घटना को अंजाम देने के बाद चटनमा की ओर सभी बदमाश भाग निकले। एक बाईक पर सवार होकर तीन बदमाश आये थे, तीनों हेलमेट पहने हुए थे।
घटना के बाद बाजार करने आये लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। व्यवसाईयों में खौफ का माहौल है। घटना को बदमाशों ने उसी जगह अंजाम दिया जहां पर बीते 25 मार्च को दवा व्यवसायी विष्णु को गोली मारा था। गोली लगने के बाद आनन-फानन में व्यवसायी और उसके स्टाफ को पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डाक्टरों ने कहा कि अमित को सर और सीना में और स्टफ सुशील को बायें बांह में गोली लगी है। अमित की स्थिति नाजुक और स्टाफ सुशील की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है। लोगों ने कहा कि जिस समय घटना घटी उस समय बगल से डीजे पर शादी के अवसर लोग नाच रहे थे। एक के बाद एक कुल छह गोली बदमाशों ने चलाई। दुकान दूसरे स्टाफ पर भी बदमाशों ने चलाई थी गोली गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गये। घटना के बाद सहम गया है बाजार- घटना के बाद बाजार के सभी व्यवसायी डरे सहमे हैं। व्यवसायी लोगों का कहना था कि दिन दहाड़े जानलेवा हमला होता है और हमलोगों के सुरक्षा का कोई गारंटी नहीं है। घटना के बाद बाजार के सभी व्यवसाईयों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments are closed.