मधेपुरा/ सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंद्रिका कुमारी की बीते 11 मार्च को हत्या कर दी गयी थी। शनिवार को पांचवें दिन भी न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष मृतिका चंद्रिका कुमारी के परिजन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ हैं।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि हत्या के लगभग तीन महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसंधान में ढिलाई की जा रही है।इसके कारण हत्या के आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं व मृतक के पीड़ित परिजन को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आमरण अनशन के दौरान हम पार्टी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए बिहार सरकार में अनुसूचित जन जाति के मंत्री डॉ संतोष कुमार माली ने बताया पीड़ित परिजनों से मिलकर कहा कि मुझे इस चीज की जानकारी नहीं थी। आज हमारे पार्टी का एक कार्यक्रम था इसी दौरान मुझे इस मामले की जानकारी मिली अब मैं इस मामले में अभी जा के पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवायी करें ।
वहीं छात्र नेता मुन्ना कुमार ने कहा कि हत्या के लगभग तीन महीने बीत जाने के बावजूद प्रशासन अभी तक दोषियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है ऐसे में अपराधियों की मनोबल और बढ़ जाती है जिसके कारण जिले में लगातार हत्या लूट डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। हालांकि आज पुलिस अधीक्षक महोदय से इस मामले से आज मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा की हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पत्र लिख दिया गया है।
Comments are closed.