कुमारखंड,मधेपुरा/श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया टोला में रुपया लेनदेन को लेकर हुए दो पक्ष में हुए जमकर मारपीट की घटना में एक महिला समेत पांच व्यक्ति घायल सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा। एक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। एक पक्ष के पोखरिया टोला निवासी घायल राजेश उर्फ मलखा दास दूसरा पक्ष के विद्यानंद शर्मा के बीच रुपया लेन देन को लेकर मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष के राजेश उर्फ मलख दास ने बताया मेरा पुत्र सूरज दास विधानाद शर्मा के ट्रक पर देहरी पर खलाशी में ट्रक पर रहता था। रुपया मांगने गया तो सूरज दास के साथ गाली गलौज करने लगे । गाली सुनकर मैं और मेरा बड़ा बेटा पवन दास, पत्नी सुनीता देवी बीच बचाव करने गए तो दूसरा पक्ष के प्रदीप शर्मा, विद्यानंद शर्मा, सदानद शर्मा,सतीश शर्मा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे हर्वे से मारपीट कर खम्भे में बांध दिया। मारपीट की घटना में राजेश दास, पवन दास, सूरज दास, सुनीता देवी जख्मी हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस पदाधिकारी और फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर सभी को खंभे से खोलकर पुलिस अभिरक्षा में कुमारखंड सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जबकि दूसरा पक्ष के विद्यानंद शर्मा ने बताया की रास्ते को लेकर राजेश दास, पवन दास, सूरज दास गली गलौज करते हुए विवाद करने लगे और लाठी डंडे हर्वे हथीयार से मारपीट करने लगे पवन दास ने चाकू से वार कर सतीश शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सतीश शर्मा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया रुपया लेनदेन को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट की घटना हुई है। दो पक्ष के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.