मधेपुरा : टिकुलिया बाजार में किराना व्यवसाई से छः लाख रूपया नगद और गले का सोने का चैन लुटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश चढ़ा हत्थे
*आक्रोशित भीड़ के हत्थे जमकर की धुनाई * दो थाना के पुलिस को आक्रोशित भीड़ से बदमाश को बचाने में छूटे पसीने * आक्रोशित भीड़ ने बदमाश के बाइक को स्टेट हाईवे 91 पर खड़ी कर कर दिया आग के हवाले * उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रौता और कुमारखंड बैंक में भी लूटकांड के घटना को लड्डू यादव ने दिया था अंजाम पुलिस को थी तलाश * कुमारखंड थाना, भतनी ओपी, बेलारी ओपी, भर्राही थाना, मुरलीगंज थाना में लड्डू यादव पर अपराधिक घटना को लेकर है केस दर्ज
मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया बाजार में बुधवार की रात करीब 9:30 बजे बेखौफ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर किराना व्यवसाई से करीब छः लाख रूपये लूटकर फरार हो गए । भागने के क्रम में हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने एक बाइक के साथ एक बदमाश को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाश के बाइक को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित व्यवसाई ने कुछ लोगों के सहयोग से बीच-बचाव कर पकड़े गए बदमाश को किसी तरह दुकान के अंदर बंद कर जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों को एक बार फिर से ग्रील का ताला तोड़कर बाहर निकाला और बांस बल्ले व लात घुसा से जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुमारखंड थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार , अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवानों ने आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से लोगों का आक्रोश झेलते हुए किसी तरह बदमाश को निकालकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
पीड़ित व्यवसाई राम नरेश पौदार ने बताया कि मेरे भाई राम नारायण पौदार दुकान में काम कर रहे एक स्टाप के साथ एक ग्राहक भी दुकान पर थे। उसी दौरान दो बाइक से चार बदमाश आए । तीन दुकान के अंदर आकर हथियार दिखाकर गला से करीब छह लाख रूपया नकद गला सेे सोनेे का चैन और दो मोबाइल लूटकर भागने लगे । इस दौरान दुकान सेे बदमाश निकले पीछे से हल्ला मचाया सड़क केेेे सारेे खरे स्थानीय लोगोंं ने बाइक से भाग रहे बदमाशों को झपट्टा मारकर बाइक गिरा दिया। बाइक गिरते ही तीनों बदमाश हवाई फायरिंग करतेेे हुए बाइक छोड़कर पूरब नहर की ओर भागने लगे स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को खदेड़ कर धर दबोचा जबकि दो बदमाश दौड़ते हुए नहर के पूरा भाग मक्का के खेत में छिपते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जबकि एक बदमाश बाइक लेकर उत्तर दिशा जदिया ओर भागने में सफल रहे। जबकि एक बदमाश को
आक्रोशित भीड़ ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी। पकड़े गए बाइक को आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया और बाइक धू-धू कर स्टेट हाईवे 91 बाइक जलता रहा । टिकुलिया बाजार में किराना व्यवसाई से हुई लूट की घटना के बाद गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसाई से घटना के संबंध में बयान लिया। इस दौरान वारदात के समय का दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला। मालूम हो कि लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके सहारे पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई के बयान पर केस दर्ज कर पकड़े गए बदमाश को उपचार के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी की जा रही है।
घटना के समय बिजली गुल रहने का उठाया फायदा-टिकुलिया बाजार में बुधवार की रात करीब 9:30 बजे हुई किराना व्यवसाई से लूटपाट की घटना के दौरान थोड़ी देर पहले अचानक बिजली गुल हो गई। जिसका फायदा घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने उठाया और हथियार का भय दिखाकर किराना व्यवसाई से छह लाख रुपए लूट लिए। आए दिन बिजली गुल रहने की समस्या से एक तरफ हम लोग वैसे भी गर्मी से परेशान रहते हैं तो दूसरी तरफ इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश इसका फायदा जरूर उठाते हैं।
पकड़े गए बदमाश के उपर विभिन्न थाना में कई मामले हैं दर्ज- टिकुलिया बाजार में हुई लूटपाट की घटना में लोगों के हत्थे चढ़े कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता निवासी बदमाश लड्डू यादव जिले के विभिन्न थाना में कई मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं। पकड़े गए बदमाश लड्डू यादव के ऊपर जिले के भर्राही ओपी, भतनी व बेलारी ओपी, मुरलीगंज और कुमारखंड थाना में व्यवसाई और राहगीरों से लूट, ग्रामीण बैंक शाखा कुमारखंड और रौता में हुई बैंक लूट सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। बैंक लूट की घटना में ये फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस काफी दिनों से पकड़े गए बदमाश की तलाश में थी। जो आखिरकार लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लोगों के हत्थे चढ़ ही गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.