बबलू कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा,उच्च शिक्षा में 70 प्रतिशत भागीदारी की जिम्मेदारी वहन करने वाले संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे तथा शिक्षाकर्मियों के आन्दोलन को मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लेंगे । शिक्षाकर्मियों को घाटानुदानित वेतनमान हर परिस्थिति में भुगतान करना चाहिए ,उक्त बातें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह ने वेद व्यास कालेज अमलेश्वर नगर मधेपुरा में आयोजित बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) , बी.एन . मंडल विश्वविद्यालय शाखा के द्वीतिय सम्मेलन में उपस्थित शिक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा।
डॉ संजीव कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन कर शासी निकाय के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक समान करने आवश्यकता जताई ।
शिक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डा अजय कुमार सिंह ने हर संभव सहयोग करने की बात कही ।
शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी को संबोधित करते हुए नीतेश कुमार यादव कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार सह राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा राजद ने कहा कि आप की आवाज को अपने दल के माध्यम से हर स्तर पर उठायेंगे ।
सम्मेलन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय शाखा के अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने किया जबकि मंच संचालन मधेपुरा जिला अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश किया । सम्मेलन को फैक्टनेब के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिंह, पाटलिपुत्र एवं मगध विश्वविद्यालय के संयोजक डा कुमार राकेश कानन, बिहार विश्वविद्यालय के संयोजक डा धर्मेंद्र कुमार चौधरी ,राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम, राजेश रजनीश,प्रो चन्द्र प्रकाश,प्रो अरविंद कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया ।
विश्वविद्यालय सम्मेलन में अगले सत्र के लिए प्रो अरविंद कुमार यादव , अध्यक्ष, प्रो कुमार राजीव रमण, डा दीपक सिंह, प्रो आलोक कुमार, उपाध्यक्ष , प्रो वैद्यनाथ यादव महासचिव, प्रो ललन कुमार,प्रो अर्जुन राय,प्रो तन्द्रा शरण ,प्रो अनिल कुमार सिंह सचिव, प्रो अभय कुमार कोषाध्यक्ष,प्रो प्रो संजय कुमार परमार, मीडिया प्रभारी,प्रो सत्येन्द्र कुमार, कार्यालय सचिव सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए ।
Comments are closed.