Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सत्ता के संरक्षण में छात्रों के भविष्य को कुतरा जाता है : आलोक राज

- Sponsored -

अमन कुमार/सहरसा/बिहार के लगभग हर परीक्षाओं में धांधली होना आम बात हो गई है ।मामला अब बीपीएससी तक पहुंच चुका है जो बिहार के सर्वोच्च संस्थानों में माना जाता है।बिहार सरकार ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नही करती है सत्ता के संरक्षण में छात्रों के भविष्य को ये चंद लोग कुतरते है।उक्त बातें सहरसा जिला एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा बिहार सरकार की सारी सिस्टम फैल है, एकेडमिक से लेकर सरकारी नौकरी तक का रिजल्ट पैसों से बना दिया जाता है। मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार के छात्र एवं युवाओं को हर परीक्षा में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। बिहार में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण यहां के सारे सिस्टम में भ्रष्ट लोग बैठे हुए हैं जो पैसे लेकर हर एक काम को करते हैं।

कहा बीपीएससी जैसे संस्थानों में धांधली डबल इंजन के सरकार कि हर पोल खोल रही है, एनएसयूआई माँग करती हैं कि इस पेपर लीक मे जितने भी सरकार के लोग एवं अधिकारी शामिल उन्हें जल्द से जल्द बेनकाब कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.