मधेपुरा/ मधेपुरा में जिस तरह से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है ऐसे में रक्त की कमी रहने के कारण कई मरीज की जान चली जाती है उसी को लेकर आज मधेपुरा यूथ ऐशोशिएशन “माया” के सदस्यों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर माया के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव एवं संरक्षक तुरबसू ने कहा अगर ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहेगा तो हमलोग किसी भी मरीज को रक्त देकर समय पर जान बचा पाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कल रात हमलोग सदर अस्पताल आये थे एक मरीज को रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी डोनर नहीं रहने के कारण मरीज को रक्त नहीं दिया वहीं तत्काल माया के अध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन से बात कर रक्त की उपलब्धता करवाई उसी को लेकर आज तत्काल चार यूनिट रक्त दान दिया गया।
इस अवसर पर रक्तदान कर रहे माया के संरक्षक अमित कुमार बलटन एवं सदस्य मंदीप कुमार ने कहा कि आज के दौर में युवा पीढ़ी प्रतिबंधित नशे की लत में पर रहे हैं और आज मेरे दूसरी बार रक्तदान करने की दो वजह है एक कि युवा रक्तदान करने के लिए आगे आये और दूसरी कि ब्लड बैंक में अगर रक्त पहले से उपलब्ध रहेगा तो समय पर किसी मरीज को डोनर के अभाव में भी रक्त उपलब्ध कर जान बचाई जा पाएगी ।
Comments are closed.