राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने बुधवार को बूथों का जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जीवछपुर पंचायत में पैक्स का चुनाव लंबित था।सरकार के निर्देश मिलने के बाद जीवछपुर पंचायत में 5 मई को सुबह 7:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बूथों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को सुबह 7:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ कर दिया जाएगा जो शाम के 4:30 बजे तक मतदान चलेगा। मतदान समाप्ति के उपरांत प्रखंड मुख्यालय में मतों की गिनती कर दी जाएगी।
इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी अलीशा कुमारी के साथ अंचलाधिकारी बुची कुमारी, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
Comments are closed.