शुशांत अंशु/ सिंहेश्वर,मधेपुरा/ आदर्श थाना सिंहेश्वर का कोशी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा पत्र जारी कर मधेपुरा के सिंहेश्वर आदर्श थाना का निरीक्षण करने के लिए कहा गया था. पत्र में गंभीर अपराधों से संबंधित कांडों का अनुश्रवण में सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग, शस्त्र लहराना एवं धमकी देना, हत्या, डकैती, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, चेन/ मोबाइल छिनने की संबंधी घटना, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, अनुसूचित जाति/ जनजाति के विरुद्ध अत्याचार के मामले की जांच व अपराध की घटित घटनाओं पर कार्रवाई का अनुश्रवण में वारंट एवं गिरफ्तारी, कुर्की जप्ती, गंभीर कांडों के त्वरित अनुसंधान, गंभीर कांडों का त्वरित विचारण (त्वरित अनुसंधान व त्वरित ट्रॉयल), प्रभावी गस्ती की व्यवस्था, दंप्रसं के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई व अन्य जांच करना था. इसमें सभी का जांच कर लिया गया है. सभी प्रकार के पंजी दुरुस्त है.
बताया वर्ष 2021 से पहले सिंहेश्वर में अपराध काफी ज्यादा था. जो अब एसपी राजेश कुमार व डीएसपी अजय नारायण यादव के आने के बाद काफी कम हुआ तो है. उसे पकड़ने के लिए आसपास के चार जिला मेहनत कर रही थी. अपराध होती है तो उसका उद्भेदन भी काफी तीव्र गति से किया जा रहा है. पेंडिंग मामले भी काफी कम है. हालांकि सभी बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है. अपराध के बारे कहा कि 2021 से पहले ऐसे अपराधी जिसे इस क्षेत्र के लिए आतंक माना जाता था. जिस अपराधी को चार जिले की पुलिस ढूंढ रही थी उसे पकड़ने के लिए मधेपुरा पुलिस ने अच्छा कार्य किया गया है. मधेपुरा में अपराधियों के विरुद्ध अच्छा कार्य किया गया है. बताया गया है कि उक्त अपराधी को पकड़ने की बात को स्पेशल टास्क के तरह लिया जाए और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए.
संसाधन के कमी के बारें में कहा कि संसाधन तो कम है हीं लेकिन जितना संसाधन है उसी में अच्छा कार्य हो रहा है. बावजूद इसके संसाधन के बारे में मुख्यालय से लगातार पत्राचार भी होता है और उसमें मुख्यालय से मदद भी मिलती रहती है. पुलिस बल की कमी तो है लेकिन जितने है वो अपना सर्वस्व झौंक कर कार्य करती है तो वो दस बल ही सौ के बराबर है. आवास के बारे में कहा कि कोई भी सेवा में आता है तो वह एक जज्बा लेकर आता है समाज की सेवा करने का. जो सबसे महत्वपूर्ण है की समाज की सेवा कैसे करें. ओवर स्टे की अगर कोई बात है तो इसपर एसपी कार्य करेंगे जिसके बाद अपने स्तर से आदेश पारित करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ लोगों के बारें में कहा कि आम लोग भी पुलिस का ही हिस्सा है. किसी प्रकार की कोई बात होती है तो खुलकर पुलिस को इसकी सूचना दें सकते है. वैसे मददगार जनता अगर मदद करेंगे तो संसाधन की कमी भी नही रहेगी. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद, एएसआई ज्योतिष प्रसाद भगत, राकेश कुमार, उमेश कुमार, रामदयाल सिंह, अवध किशोर महतो, सिपाही गौतम कुमार, राजेश कुमार, श्याम बिहारी, मनीष पंडित, राजेश कुमार, मनीष कुमार, आकाश कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
Comments are closed.