लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के हेतु वार्ड क्रियान्वयन का गठन किया जा रहा है इसी को लेकर जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 1,7 और 8 में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लीलो यादव, पंचायत सचिव राजेंद्र यादव व वार्ड सदस्य के उपस्थिति में वार्ड सभा कर वार्ड सचिव का चयन किया गया हैl वही गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वार्ड सचिव कैंडिडेट हेतु रोशन कुमार राहुल आगे आया जिसके समर्थन में वार्ड के लगभग 100 ग्रामीण पहुंचकर हाथ उठाकर रोशन कुमार राहुल का समर्थन किया और उसे वार्ड सचिव हेतु चयन कर लिया गयाl
वही वार्ड नंबर 1 और 8 में गुप्त मतदान के माध्यम से वार्ड सचिव का चयन किया गयाl गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में गुप्त मतदान के माध्यम से वार्ड सचिव का चयन किया गयाl गुप्त मतदान के माध्यम से चयन हुए पंकज कुमार यादव को सर्वाधिक 110 वोट प्राप्त हुआ और उसे विजई घोषित किया गयाl वहीं वार्ड नंबर 8 में भी गुप्त मतदान के माध्यम से वार्ड सचिव का चयन किया गयाl वार्ड नंबर 8 में वार्ड सचिव के लिए 3 कैंडिडेट था जिसमें कि सर्वाधिक 109 मत पिंटू कुमार यादव को प्राप्त हुआ और उसे वार्ड सचिव के लिए विजई घोषित किया गयाl वार्ड नंबर 8 में पिंटू कुमार यादव दूसरी बार वार्ड सचिव के लिए चयनित हुए है जबकि वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 7 में नए वार्ड सचिव का चयन हुआ है l
Comments are closed.