मधेपुरा/ शहर के मिशन अस्पताल में भर्ती प्रियंका कुमारी को बीती रात अस्प्ताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई जिसमे उन्हें एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई गयी. परिजनों के द्वारा इस सम्बन्ध में नगर परिषद वार्ड दो की पार्षद कुमारी विनीता भारती से संपर्क किया गया जिसके बाद बिना विलंब किये समर कुमार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक ले जाकर बी० पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था विनिता भारती ने करवाया ।
मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि रक्तदान-महादान है और एक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने व छः महीने के बाद रक्तदान करना चाहिए । मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष ई० मुरारी ,नीतीश कुमार, ओम यदुवंशी, अमित कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे .
Comments are closed.