Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

इमारत – ए – शरिया द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित

- Sponsored -

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया टोला वार्ड नंबर 8 में गत 15 अप्रैल को अगलगी की घटना में दर्जनों परिवार का घर जलकर खाक हो गया था। इसी बीच इमारत ए शरिया दारुल कजा मधेपुरा के टीम पोखरिया टोला पहुंच कर दारुल कजा मधेपुरा के मुफ्ती फैयाज अहमद कासमी साहब के नेतृत्व में सभी अग्नि पीड़ित परिवार के घरों का जायजा लिया। अग्नि पीड़ित परिवार मो० कलीम मो० तैमूल, मो० जियाउल, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद इश्तियाक, मोहम्मद अमीरुल, अब्दुल केयूम, मोहम्मद रईस, मोहम्मद सफीउद्दीन, मसोमात सफीदा खातून, बीवी हसीना खातून, मोहम्मद मोइन उद्दीन, मोहम्मद बेचन समेत 37 परिवार के बीच इमारत ए शरिया और दारुल कजा मधेपुरा के सदस्य ने प्रति अग्नि पीड़ित परिवार के बीच पांच,पांच हजार रुपया नगद एक साड़ी और प्रति परिवार को 18 पीस टीना का चतरा घर बनाने के लिए अपने हाथो से प्रदान किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर इमारत ई शरिया पटना के मौलाना मुफ्ती सईदुर रहमान कासमी, मुफ्ती इमरान साहब मौलाना मोहम्मद कलाम साहब, मौलाना आदिल फरीदी साहब, असलम आजाद मोहम्मद रफी उर रहमान मौलाना ईशा मौलाना मोहम्मद कासिम हुसैन साहब मौलाना कमाल अहमद रहमानी, मोहम्मद जहूर साहब मोहम्मद इम्तियाज, इमारत ए शरिया दारुल कजा मधेपुरा के मौलाना मुफ्ती फैयाज आलम कासमी, मोहम्मद कमाल अहमद रहमानी मोहम्मद जहूर आलम मोहम्मद इम्तियाज आलम मोहम्मद असलम मोहम्मद शमशाद आलम, बिशनपुर बाजार के मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, रामनगर महेश पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाबुल आलम, समाजसेवी मुन्ना अजीम,मो० मुजाहिद आलम, मोहम्मद जाहिम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.