राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ आगामी रामनवमी, चैती छठ एवं चैती नवरात्रा को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी एवं अंचलाधिकारी बुची कुमारी की मौजूदगी में गम्हरिया थाना अध्यक्ष एके मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से कहा कि आगामी रामनवमी चैती छठ एवं चैती नवरात्रा आपसी सौहार्द के साथ मनाएं ।
उन्होंने कहा रामनवमी मेले के अवसर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी साथ ही पुलिस सादे लिबास में भी विभिन्न मेला स्थानों पर घूमते रहेगी ।मेले में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। थाना अध्यक्ष एके मिश्रा ने कहा रामनवमी में जुलूस निकालने एवं डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा रहेगा। बगैर जिला प्रशासन के अनुमति के यदि कोई भी व्यक्ति जुलूस निकाला या डीजे बजाया तो उनके ऊपर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पांडव कुमार, शिव गोविंद यादव, तरुण राम, सरपंच अनिल कुमार सिंह, बालकृष्ण यादव,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहकर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
Comments are closed.