लालमोहन कुमार/जानकीनगर/पूर्णिया / बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद गढ़ बनमनखी में विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार द्वारा संतमंत सत्संग समापन समारोह में प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए संतमंत सत्संग का आयोजन किया गया है l सत्संग के माध्यम से समाज के अंतिम पैदान पर बैठें लोगों को जोड़ने का कार्य संत ही कर सकते हैं.
समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहें विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि 1987 में गढ़ बनमनखी में हिंदू हृदय सम्राट अशोक सिंघल पहुंचे थे। जिसमें काफी संख्या में लोग उनके संबोधन को सुनने आते थें। उसके बाद 2022 में ही संतमंत सत्संग समागम में संत को वानी सुनने भारी संख्या में गढ़ बनमनखी पहुंचे. इस मौक़े भागलपुर कुप्पाघाट से परमपुज्य महर्षि मेंही महाराज के परम शिष्य श्री अनमोल बाबा ने कहा कि परमात्मा उस वृक्ष के सामान हैं, जिसकी टहनियां ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में श्रृष्टि का संचालन करते हैं। जबकि पत्तियां हम सब हैं। इसलिए पेड़ की डाल में लटकी पत्तियों पर पानी डालने से कुछ नहीं होने वाला है। इसके लिए पेड़ की जड़ में पानी डालने की आवश्यकता होती है। शरीर के अंदर मौजूद आत्मा, परमात्मा का अंश है। इसलिए मनुष्य जीवन की सफलता के लिए पत्तियों में पानी डालने की जगह परमात्मा रुपी पेड़ में पानी डालने की आवश्यकता है।
वहीं बनमनखी आश्रम के अनमोल बाबा देवनारायण बाबा के प्रवचन में भारी संख्या में लोग पहुचकर भाग लिया. इस मौके पर सभी लगे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जिला संरक्षक इन्द्रेव यादव, प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, प्रखंड सैवा प्रमुख राम कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, प्रखंड सहृ संयोजक मनोज चौधरी,जी एल कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार,नवीन कुमार,रामानंद सागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए थें।
Comments are closed.