मधेपुरा/ शुक्रवार को बीएन मंडल विवि मुख्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में कर्मचारी प्रक्षेत्रीय संघ की बैठक राज्य कार्यकारिणी सद्स्य पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी पांच अप्रैल से संभावित राज्य स्तरीय हड़ताल पर चर्चा की गई। बैठक में प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार राज्य विवि एवं कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य सरकार की ओर से 14 सूत्री मांग नहीं पूरा करने के बाबत आगामी पांच अप्रैल से राज्य के सभी महाविद्यालय एवं विवि को अनिश्चितकालीन बंद किये जा सकते हैं।
बैठक में प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार एवं अखिलेश भूषण के कहा कि आगामी तीन अप्रैल को पटना स्थित महासंघ कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें बीएन मंडल विवि के दर्जनों कर्मचारी नेता शिरकत करेंगे। बैठक म इन मुख्य रूप से प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार के आलावे उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, अखिलेश कुमार भूषण, कर्मचारी नेता कमलेश कुमार ठाकुर, अंकेश राणा, रौशन कुमार, अमित कुमार झा, कुमार राजन सहित दर्जनों कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
Comments are closed.