पुरैनी,मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट/ पुरैनी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारकर घायल कर दिये जाने की घटना के बाद मौके पर कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे और एसपी राजेश कुमार पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान घटना के संबंध में बताया गया कि आज सुबह लगभग 9 बजे पुरैनी थाना से 200 मीटर दूरी पर श्री राम मेडिकल शॉप पर बैठे संचालक विष्णु अग्रवाल को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी। ये अपराधी 4 की संख्या में थे जो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाई खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे। इसी क्रम में दवा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल दवाई निकालने लगे तो एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी जिसकी वजह से गोली उनके दाहिने सीने के बगल में लगी जब तक अपराधी दूसरी गोली चला पाते तब तक वह दुकान मे ही बने हुए सिढीओं के माध्यम से ऊपर अपने घर की तरफ भाग गए। इतने में सभी अपराधी वापस मोटरसाइकिल पर बैठकर मारवाड़ी शिव मंदिर के पास हवाई फायरिंग करते हुए उत्तर की दिशा में भाग गए।इधर गोली लगने के बाद जख्मी हुए व्यवसाई विष्णु अग्रवाल को परिजनों ने पुरैनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया जिसके बाद उन्हें पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने आज बाजार भी बंद रखा। इस मौके पर एसपी राजेश कुमार ने परिजनों को आश्वस्त कराया की जल्द से जल्द घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिस रास्ते से अपराधी भागे हैं उन इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने स्थानीय लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इनके साथ ही पुलिस अधिकारियों को घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.