चौसा, मधेपुरा/ प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंती चैत्र नवरात्र सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके,इसके लिये चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता परिमार्जक चक्रधर मेहता ने की।
बैठक में पर्व की तैयारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे कि पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके। विशिष्टजनों ने चैत्र नवरात्र के संबंध मे अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये और आय -व्यय पर भी चर्चा की गई।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले रविवार को पुनः बैठक आयोजित कर समिति,संचालन एवं व्यवस्थापक कमिटी के गठन किया जाय।
बैठक में युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन,रवि पटवारी, मुकेश मंडल, चंदन कुमार पोद्दार, भाजपा के जिला महामंत्री मनोज शर्मा, संजीव कुमार, निर्मल कुमार अग्रवाल,पूर्व मुखिया सरिता सुमन,भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा कार्यवाह गोपाल साहह, ओम प्रकाश कुमार, हर्षवर्धन कुमार, प्रमोद प्रियदर्शी,महेश कुमार मुरारी, बृजेश कुमार, अमर ज्योति कुमार, अनूप लाल मेहता,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, दिलीप कुमार, राजेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.