डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 3 दिनों पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। कोरोना से लड़ते हुए सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
डॉ. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक थे। जानकारी के मुताबिक, वे तीन दिन पहले कॉरोना पॉजिटिव हुए थे। सीने में दर्द व सांस की शिकायत के बाद पटना पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। जिसका सोमवार को अहले सुबह साढ़े 3 बजे पारस हॉस्पिटल में निधन हो गया। निधन की खबर मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि कई विवादों में घिरे रहे मेवालाल चौधरी को इस बार जदयू ने शिक्षा मंत्री बनाया था, लेकिन काफी विरोध के बाद 2 दिनों में ही उन्हें शिक्षा मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।
Comments are closed.