Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:लट्टटो बासा में लोजपा गाड़ी में लगे पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने फाड़ा,कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश

 लोजपा प्रत्याशी सुनीला देवी ने कहा हमारे विरोधियों द्वारा हमारे प्रचार वाहन के साथ किया है ग़लत

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी सुनीला देवी की प्रचार गाड़ी में लगे पोस्टर को असामाजिक तत्वों द्वारा फार दिये जाने का मामला सामने आया है।घटित घटना चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत लट्टटो की है।घटना से लोजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। पार्टी के समर्थकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि विरोधियों द्वारा गाड़ी में लगे बैनर पोस्टर के साथ छेड़छाड़ किया गया है। हालांकि इस संबंध में लोजपा प्रत्याशी ने किसी भी राजनीतिक दल के ऊपर आरोप नहीं लगाया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

लोजपा प्रत्याशी सुनीला देवी ने कहा कि हमारे विरोधियों द्वारा हमारे प्रचार वाहन के साथ ग़लत किया गया है, जो अच्छी बात नहीं है, यह हमें डराने की सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में, मैं स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देने जा रही हूँ, जिस पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुझे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र की हर व्यक्तियों के द्वारा मिल रहे जनसमर्थन को देखकर विरोधियों के हालत खराब हो रहे हैं। इसलिए वे लोग चाहते हैं कि किसी ना किसी तरह से मुझे लोगों का जन समर्थन मिलना बंद हो जाए लेकिन आलमनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता सब देख रही है और उनका जन समर्थन भी मुझे मिल रहा है। जिस कारण कि विरोधी दल पूरी तरह से बौखला गए हैं। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं महिला हूं और हर किसी व्यक्ति के दर्द को समझती हूं। उनके सुख दु:ख के साथी हूं। तब जाकर मुझे लोगों का इतना जनसमर्थन मिल रहा है। लोगों का जन समर्थन देखकर हमारे विरोधी पूरी तरह से बौखला गए हैं। विरोधी कोई भी हो हमारे,उन्हें इस तरह की गंदी हरकतें नहीं करनी चाहिए। जिससे कि मुझे परेशान होना पड़े। हमारे प्रचार वाहन के साथ जो शुरू किया गया वह अच्छी बात नहीं है। यह मुझे डराने की सोची समझी साजिश है ।

घटना की निंदा करते हुए लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर हुसैन ने कहा कि हमारी प्रचार गाड़ी चुनाव आयोग के समयानुसार प्रचार-प्रसार करने के लिए चौसा पश्चिमी के वार्ड नंबर०9लट्टोबसा प्रवेश किया था। जहां प्रचार वाहन की गाड़ी खड़ी कर हमारे कार्यकर्ता घूम रहे थे, इसी क्रम में सोची समझी साजिश के दौरान प्रचार वाहन के बैनर पोस्टर को पूरी तरह से पूरी तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसने इस तरह का काम किया है। वे लोग अच्छा काम नहीं किये हैं।इस तरह की घटना को अंजाम देना गलत है। लोकतंत्र सभी व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है । चाहे वह किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को अपना वोट दें । इसके लिए मतदाता स्वतंत्र हैं लेकिन इस तरह की घटना को अंजाम देना सरासर गलत है। इसकी जानकारी चौसा थाना को लिखित रूप से दी जा रही है वहीं घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.