नकारात्मक राजनीति ने लिखी चिराग के पतन की पटकथा-रवि कुमार

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@नवगछिया

बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चिराग पासवान के खिलाफ नवगछिया मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है. रवि कुमार ने कहा कि चिराग पासवान की नकारात्मक राजनीति ने ही उसके पतन की पटकथा लिखी है. बिहार में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई राजनीतिक पार्टी पूरे दमखम के साथ जीतने नहीं बल्कि किसी को हरवाने की मंशा से चुनावी मैदान में उतरी थी. चिराग पासवान की मंशा जदयू को नुक़सान पहूंचा कर राजद को फायदा पहुंचाना था. ऐसी नकारात्मक राजनीति पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने कभी नहीं की थी. चिराग पासवान ने 2020 का विधानसभा चुनाव राजद की बी टीम के तौर पर लड़ा. बिहार में एनडीए के मजबूती के समक्ष चिराग की नकारात्मक राजनीति नाकाम रही. चुनाव के उपरांत लोजपा के नेताओं को इस बात का एहसास हो गया कि नीतीश नेतृत्व के बिना लोजपा का पतन निश्चित है इसलिए लोजपा के अंदर ही अंतर्कलह शुरू हो गया और चिराग को उन्हीं की पार्टी ने नेता मानने से इंकार कर दिया है. जिस चिराग को उनकी पार्टी ही नेता नहीं मानती है उसके राजनीति का अंत निश्चित है. चिराग और तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है जिसे संभालना और समझना इन दोनों के बस में नहीं है क्योंकि इनके राजनीति में अनुभव और संघर्ष का कोई स्थान नहीं है.