सारण:विधान पार्षद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय के पक्ष में प्रचंड लहर

विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय की लगातार चौथी बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सह संयोजक आलोक आजाद

कोसी टाइम्स ब्यूरो@पटना

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सह संयोजक आलोक आजाद ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न जिलों में दौरा के उपरांत कहा की वर्तमान विधान पार्षद तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय के पक्ष में प्रचंड लहर है।

उन्होंने कहा की विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय की लगातार चौथी बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित है।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सारण,सीवान, गोपालगंज,पूर्वी चंपारण तथा पश्चिम चंपारण जिले में लगातार सभी कोटि के शिक्षकों का समर्थन केदारनाथ पाण्डेय को मिल रहा है।

आलोक ने कहा की शिक्षकों के मान सम्मान के प्रतीक केदारनाथ पाण्डेय शिक्षा तथा शिक्षकों की समस्यायों को समझने तथा उसका निराकरण करने वाले सबसे योग्य और शिक्षाविद प्रत्याशी हैं।इनका जीवन शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए ही समर्पित रहा है। श्री पाण्डेय शैक्षिक समस्याओं के निदान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया है और शिक्षकों के वेतनमान ढांचे के निर्माण तथा सेवा शर्त नियमावली के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वाह किया है।आगे भी शिक्षक के शिक्षकों‌ के लेवल 7 तथा लेवल 8 समेत पंचायती राज से अलग करने तथा वित्तरहित एवं अनुदानित शिक्षा नीति को समाप्त करने की लड़ाई का निराकरण उनको सदन में पुनः भेजकर हीं संभव है।

आलोक ने कहा की कुछ स्वघोषित प्रत्याशी शिक्षकों के हितैषी बने घुम रहे हैं और केदारनाथ पाण्डेय तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बारे में अफवाह फैला रहे हैं जबकी वो लोग शिक्षक विरोधी संगठनों तथा दलों‌ के हैं।शिक्षक समाज उन सभी प्रत्याशीयों की जमानत जब्त करवाएगा जो वैसे दलों‌ एवं गठबंधन के समर्थन से मैदान में हैं जिनके नेता कहते हैं की भगवान भी आ जाएं तो वेतनमान नहीं देगें।शिक्षक समाज ने यह निर्णय लिया है की जो शिक्षक हित की बात करेगा तथा बिहार के सभी शिक्षकों‌ को समान काम समान वेतन देने का घोषणा अपने संकल्प पत्र में लाया है और लाएगा शिक्षकों तथा उनके परिवार का सभी वोट उसी को मिलेगा।उन्होंने अफवाहवाज तथा शिक्षकों‌ के मान सम्मान को शिक्षक विरोधी दलों‌ तथा उम्मीदवारों के हाथों बेचने वाले शिक्षकों के पालिटीकल पाकेटमार शिक्षक नेताओं से भी शिक्षकों को बचने का अनुरोध किया है।

दौरा में परवेज अनवर, मिथिलेश ठाकुर,कृष्णा कुमार,संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल थे।