भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज,भागीपुर में बैठक आयोजित

रजनीकांत ठाकुर@उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)
अनुमंडल के भागीपुर गांव में वार्ड नंबर 1 के बहुरवा टोला के आश्रम के चबूतरा पर आयोजित एक बैठक किया गया ।अध्यक्षता कर रहे शक्ति केंद्र प्रमुख शंकर ऋषि देव ने की जिसमें पंचायत के सभी बूथ नंबर पर बूथ कमेटी का निर्माण किया गया ।जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सुबोध ऋषि देव ,प्रखंड अध्यक्ष मनोज मनोरंजना ठाकुर, मुरारी प्रसाद सिंह महामंत्री बबलू ठाकुर विवेकानंद सा विनायक पासवान, हिम्मत स्टार, विवेक पासवान ,इंद्रदेव साह, पप्पू ऋषि देव ,जवाहर ऋषि देव, वासुदेव शर्मा ,सुनील ऋषि देव,जोगेंद्र ऋषि देव नीरज कुमार एवं अमर कुमार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे उन्होंने संयुक्त रूप से कहा है कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे उनका निर्णय हुआ कि भारतीय जनता पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ा जाए। हम लोग यहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिताने का प्रयास करेंगे ।और उनका निर्णय हम लोगों के लिए फैसला है ।हमारे दलित की लड़ाई शुरू से ही लरते से आए हैं। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विश्वास हम लोगों के साथ हैं आगे भी उनका मदद किए थे ।इस बार भी हम लोग सभी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम घूम कर गरीब जनता से अपील करता हूं कि हमारे अगर हमारी पार्टी चुनाव में जीतती हैं तो हम लोगों का इसी तरह विकास होते रहेगा। अगर हमारी पार्टी जीतता है तो गठबंधन की सरकार में लोगों की मांग है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया जाए।