मधेपुरा:गम्हरिया में शरद यादव ने चुनावी जन सभा को किया संबोधित,लोकतंत्र को बचाने के लिए मांगा वोट

**शरद यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि आज लोकतंत्र खतरे मेंं है।

राजीव कुमार

कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा

रविवार को गम्हरिया प्रखंड के सियाराम उच्च विद्यालय जगबनी के मैदान मेंं शरद यादव ने चुनावी जन सभा को संबोधित किया । सम्बोधन के दौरान शरद यादव ने नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे । शरद यादव ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी , दल या किसी नेता का नहीं है । यह चुनाव आपका है लोकतंत्र को बचाने का है इसलिए आप लोग एक जुट होकर 23तारीख को आपसी मतभेद भुलाकर मतदान करें ।

शरद यादव ने कहा कि क्या आपके खाते मेंं 15लाख आया , दो करोड़ लोगों को नौकरी देने कि बात मोदी और साह किया था नौकरी मिला । सिर्फ़ खाता खुलवा दिया और खाता मेंं कुछ नहीं । हमने आपके लिए सब दिन लड़ने का काम किया है । चाहे वह पिछड़ा हों अगरा हों , अल्पसंख्यक हों सबके लिए हमने आवाज उठाने का काम किया है। आप लोग सुन लीजिए यदि फिर मोदी कि सरकार वन जाती है तो आपका अधिकार छीन लिया जायगा और आपलोगों को मताधिकार से वंचित होना पर सकता है । आज समय आ गया है आपलोगों का आप लोग एक जुट होकर आपसी मतभेद भुलाकर महा गठबंधन के पक्ष मेंं वोट दें ।

सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष ने किया  जबकि मौके पर राजद विधायक प्रो चन्द्र शेखर , पूर्व विधायक परमेश्वरी निराला , राजद प्रदेश महा सचिव सह जिला परिषद प्रतिनिधि डा रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव , राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव , जय कांत यादव , बागेश्वरी यादव, अमरेन्द्र यादव , उपेंद्र यादव , भोला यादव , राजद के वरिष्ट नेता सह औराही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव , जवाहर यादव , मो बशीर , लाल यादव , नंदन कुमार यादव , सुपौल के इंजीनियर विद्या भूषण यादव , राकेश कुमार , बालकृष्ण यादव सहित कई नेता और कार्यकर्त्ता मंच पर मौजूद दिखे साथ हीं हजारों कि भीड़ भी था ।