मधेपुरा:सीपीआईएम की चौसा में बैठक आयोजित

जन समस्या को लेकर फरवरी महीने में विरोध प्रदर्शन करेगी पार्टी

सीपीआईएम जिला सचिव मनोरंजन सिंह ने कहा सरकार जब तक कृषि बिल वापस नहीं लेती है तब तक पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा
दुर्गा कला मंच चौसा परिसर में सीपीआईएम की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें पार्टी अंचल कमेटी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कमलेश्वर प्रसाद राय ने किया ।बैठक के दौरान सीपीआईएम जिला सचिव मनोरंजन सिंह ने कहा कि  सरकार जब तक कृषि बिल वापस नहीं लेती है तब तक पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा।  उन्होंने अंचल कमेटी पार्टी विस्तार के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क करें। जन समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भूमिहीन को बासगीत परचा, बंदोबस्ती दखल दिलाने, राशन कार्ड से संबंधित व अन्य जन समस्याओं को लेकर पार्टी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में फरवरी महीने में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा ।इस दौरान कॉमरेड संतोष पासवान,नवल किशोर मंडल ,रामानंद मंडल ,नारायण मंडल, दीपक पासवान, वासुदेव मेहता, राम बहादुर चौधरी, मानकी देवी, बुलबुल देवी, गुड़िया देवी, सोनी देवी,किरण देवी, नीरो देवी,नंद किशोर मंडल समेत दर्जनों सीपीआईएम कार्यकर्ता मौजूद थे।