लॉक डाउन में चिंतित मध्यम वर्गीय परिवार के सहयोग के लिये सरकार शीघ्र उपाय करे: ललन

पटना

लॉक डाउन में भविष्य को लेकर चिंतित मध्यम वर्गीय परिवार,जिनके रोजी रोजगार छिन गए हैं उनके लिए केन्द्र और बिहार सरकार अविलंब उपाय करे। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि इस लॉक डाउन से सबसे ज्यादा कष्ट एवं नुकसान मध्यम वर्गीय समाज के लोगों के साथ है।ये समाज ना तो किसी से मुफ्त का राशन मांग सकता हूं औtर ना हीं अपना कष्ट किसी को बता सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से भी इस समाज के लोगों को सहायता नही मिल रही है और ना हीं समाजसेवी एवं राजनैतिक व्यक्तियों के तरफ से सहयोग किया जा रहा है।इस वजह से मध्यम वर्गीय लोगों की स्थिति भयावह होती चली जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लाक डाउन का पूरा देश पालन कर रहा है लेकिन मोदी जी को देश के लोगों की सहूलियत का भी ख्याल करना चाहिए और उन्हें इसके लिए अलग से राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए।