मंत्री ने फसल क्षति अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढाने का किया मांग

मधेपुरा/ बिहार सरकार के विधि एवं लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार और विभाग के सचिव को सोमवार को एक पत्र लिखकर किसान फसल क्षति अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढाने का मांग किया है.उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के समक्ष भी केबिनेट बैठक के दौरान भी इस बात को रखा .

मंत्री ने पत्र में लिखा है कि मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर पुरैनी ,चौसा एवं उदाकिशुनगंज प्रखंडो के साथ – साथ अन्य प्रखंडो में भी भारी क्षति हुई हैं। कृषको के क्षति पूर्ति अनुदान हेतु आवेदन की तिथि 20 मई निर्धारित किया गया है। किसान से मिले सुचना के आधार पर सर्वर डाउन एवं धीमा होने के वजह से ऑनलाइन आवेदन देने में किसानों को सफलता नहीं मिल पा रही है इसके चलते हजारों किसान सरकार की अनुदान योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

मंत्री ने ने सरकार से ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 मई 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 विस्तारित किये जाने का मांग किया है.