मधेपुरा:कोजगरा को लेकर दो दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन 

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड के बसनही थाना अंतर्गत शरौनी मधेपुरा पंचायत के गोआरी गांव में कोजगरा के शुभ अवसर पर गोआरी गांव मे जन्मोत्सव  को संपन्न किया गया । भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया 50 वर्षों से चली आ रही। महावीर नाट्य परिषद गोआरी में इ‌स बार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नाटक का मंचन हुआ स्थगित कर दिया गया। दो दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। गौआरी गांव में तरह-तरह के नाटक का दृश्य दिखाया जाता था और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता था ।बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास से प्रतिमा भी बैठाई जाती है।हालांकि इस बार भी प्रतिमा भी बैठाया गया है ।लेकिन कोरोना महामारी को लेकर आगे चुनाव को देखते हुए गांव वालों ने बैठक कर इस बार कोई तरह का संस्कृति कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया  ।

मौके पर सभी ग्रामीण मिलकर ही कीर्तन मंडली तैयार कर सारी रात कीर्तन भजन कर मंडली संग श्रद्धालुओं भी  झूमते रहे। मौके पर उपस्थित रघु कुमार, कन्हैया कुमार, भगवान जी, प्रमोद झा, नवल किशोर झा ,उदय पाठक, नवल किशोर झा, ”मुन्ना”,श्रीकांत झा ,धीरज झा ,प्रेम झा, मिथुन झा, चमन झा, रतन मिश्रा, निक्कू मिश्रा ,बबलू झा ,लल्लू झा, शंकर झा, राहुल झा, अन्य मौजूद थे।