अररिया : शंकरपुर में प्राण प्रतिष्ठा एवं हरिहरात्मक महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

अररिया/भरगामा प्रखंड अन्तर्गत शंकरपुर के श्री राम हनुमान जानकी ठाकुरवाड़ी में 7 दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा। मंदिर में सोमवार को भगवान राम,लक्ष्मण,जानकी,हनुमान एवं भगवान शिव की मूर्ति का सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसमें प्रथम दिन महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली।

महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास महात्यागी (मौनी बाबा महाराज) के निर्देशन में प्रात:काल हवन कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन आदि क्रियाएं संपन्न की गई। इस उपरांत पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली,जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती-गाती व भगवान राधा कृष्ण की जयकारों के नारे लगा रही थी। गांव में कई जगह पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा शंकरपुर के श्री राम हनुमान जानकी ठाकुरवाड़ी मुख्य मार्ग से होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर लछहा नदी में जल भरकर वापस मंदिर में आकर सम्पन्न हुई।

कलश यात्रा में बाबा मुरारी दास,कमल बाबा,श्यामसुंदर बाबा,महिला में बुलबुल देवी,उषा देवी,रानी देवी,चित्रलेखा देवी,रीना देवी,रिंकू देवी,माला देवी,मुस्कान,पीहू,सोनाली,दिव्या,लवली सिंह,कोमल सोलंकी,जूही सिंह,आंचल सिंह नेहा सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण आशीष सिंह सोलंकी,टुनटुन कुंवर,निर्मल सिंह धुर्व मंडल,प्रदीप सिंह,रोशन सिंह,निर्मल सिंह आदि शामिल थे।