मधेपुरा: मुरलीगंज में श्रीमद् भागवत कथा हवन के साथ हुआ सम्पन्न

मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण बनाने का किया अहवाह्न

रणजीत कुमार सुमन@कोसी टाइम्स,मुरलीगंज, मधेपुरा

शुक्रवार को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के तीनकौनमा वार्ड नंबर 10 के पंचायत सरकार भवन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन भी हरिपुर कला पंचायत मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने भाग लिया।उन्होंने कहां गीता रामायण संपन्न का चीज नहीं है जो व्यक्ति जितना ज्ञान प्राप्त कर सके उतना ही उस परिवार के लिए समाज के लिए ज्ञान की बात है ।कथा सुनने से अपने परिवार में काफी खुशी मिलती है।

हवन में शामिल होकर कलश शोभा यात्रा का समापन
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय संघ वेद आनंद महाराज अयोध्या से आए हुए। रामरेखा बाबा स्वामी नरसिंह महाराज सभी कलश को अपने अमृत वचन में कहा।कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भागवत कथा के अंतिम दिन श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। अमृतवाणी, भजन पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया। श्रद्धालुओं के जनसैलाब के आगे कथा स्थल पर जगह छोटा पड़ गया। कथा के दौरान भक्ति भजनों पर महिलाएं-पुरुष झूमते नजर आये।7दिनों तक आसपास के पूरा इलाका भक्ति भजनों से गूंजता रहा।श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भागवत पूजन करते हुए व्यास पूजन भी किया। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा वेदानंद बाबा रामरेखा बाबा स्वामी नरसिंह महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया तथा दीक्षांत समारोह में अनेक लोगों ने महाराज से दीक्षा भी ली।डॉ लक्ष्मी कुमारी ने यह भी कहा श्री कृष्ण का मंदिर कि मैं घोषणा कर रही हूं घोषणा करते ही मंदिर बनाने के लिए इट पहुंच गए ।इससे सभी कमेटी एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह के साथ तालियों से लक्ष्मी कुमारी का स्वागत किया। दाम्पत्य जीवन पर कहा कि पति पत्नी गृहस्थ जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। कथा में सुदामा चरित्र का भाव पूर्ण वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आप पिता हैं तो अपनी संतान को ऐसे संस्कार जरूर देना कि वे सदा जीवन में राष्ट्र के काम आवे। मौके पर उपस्थित समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, भूतपूर्व सरपंच सह अध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष हरिराम मंडल, उपाध्यक्ष संजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, कमेटी के सदस्य जगदीश मंडल, अशोक फौजी, छठ मंडल, पंकज मंडल, रंजीत मंडल, सियाराम मंडल, पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, देवानंद यादव, कौशल मंडल, गणेश मंडल, केशव मंडल, नवल राम राजाराम मंडल, पुष्पेंद्र यादव, सुशील यादव सुभाष यादव नरेंद्र यादव बुधन कुमार वार्ड पार्षद संजीत कुमार यादव एवं सभी बड़े बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे