मधेपुरा:रामायण महायज्ञ को लेकर कलासन में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, शुरू हुआ तीन दिवसीय रामायण महायज्ञ

बैंड बाजा के साथ यज्ञ स्थल से निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा को विभिन्न जगहो में कराया गया भ्रमण

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा 

चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में मंगलवार से तीन दिवसीय रामायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ के पहले 751 कन्याओ द्वारा बैंड बाजा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

यज्ञ स्थल से निकाली गई कलश शोभा यात्रा को बस स्टैंड कलासन, मुख्य बजार, दुर्गा स्थान, धुरिया गोठ बस्ती, राम टोला सहित विभिन्न जगहो में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर लाया गया। मुखिया सुनीला देवी, पुर्व मुखिया विनोद प्रसाद यादव, राजेंद्र मेहता, गोपाल यादव, मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि दिव्य मानस प्रचार संघ धुरिया कलासन का 47 वर्षगांठ पर तीन दिवसीय रामायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल पर राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, राधाकृष्ण, शंकर सहित दो दर्जन से अधिक देवी-देवताओ की प्रतीमा स्थापित किया गया है। कलश यात्रा के बाद तीन दिनो तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान हवन यज्ञ, देर रात रामलीला, रामायण प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगा।

मौके पर थानाध्यक्ष रविश रंजन, जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, कुदन घोषईवाला, बजरंग दल सेवा समिति के जयजय राम यादव, मनीष कुमार, राणा सिंह, जंग बहादुर सिंह, उत्तम कुमार,मनोज कुशवाहा, सदानंद यादव, पंकज यादव, हृदय नारायण मंडल, मंटू यादव, मों मनीर आलम, मों नजाम, वकील राम, राधे राम, राजेश्वर यादव, चनकिशोर चौधरी, बबलू भगत, सदानंद मंडल, निर्मल भगत, रवि शंकर सिंह, मनोज कुशवाहा, रघुनंदन भगत ,नीरो जयसवाल,मनीष यादव,पंकज कुमार यादव आदि मौजूद थे।