नर्सरी फार्म का निरीक्षण करने पहुंचे मधेपुरा जिला कृषि पदाधिकारी

अमित कुमार
कोसी टाइम्स @घैलाढ़,मधेपुरा

शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के बाली गांव में स्थित उत्तम नर्सरी फर्म का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने मौजूद किसानों को बताया कि कम मूल्य पर उन्नत किस्म के आम व लीची के पौधे मिल सकेंगे. वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान उत्तम नर्सरी फर्म की सारी प्रक्रिया पूरी की जाने से उत्तम नर्सरी फार्म के संचालक एआई एसयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई अमोद कुमार बधाई दी. उनके साथ स्थल निरीक्षण टीम में किसान संसद के अध्यक्ष शंकर कुमार, किसान संसद के सचिव शंभू शरण भारतीय मौजूद थे. निरीक्षण के उपरांत बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से फर्म के उन्नत किस्म के अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नर्सरी की स्थापना के लिए ऊपर के अधिकारियों से मांग किया जाएगा. यहां से उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत किस्म के लीची और आमआदि सभी किस्म के पौधे कम मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए घैलाढ़ एक प्रथम ब्लॉक होगा और इसका लाभ उत्पादन से जुड़े प्रखंड के श्रीनगर पंचायत, चित्ति पंचायत, परमानपुर भतरन्धा पंचायत, रतनपुरा पंचायत आदि क्षेत्रों के किसानों को होगी. प्रारंभिक अवस्था में पौधों को तैयार होने में करीब दो वर्ष का समय लगेंगा. जिला कृषि पदाधिकारी, राजन बालन ने बताया कि वर्ष 2020 के प्रारंभ से किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. वही बताया कि इस महत्वकांछी योजना के की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शीघ्र ही नर्सरी केंद्र के निर्माण कार्य का बिक्री किया जाएगा. यहां पौधों को बेचने के लिए विभाग का बिक्री कक्ष होगा. साथ ही पौधों की देखभाल के लिए माली तथा नर्सरी की देख भाल नर्सरी संचालक व्यक्ति डेप्यूट करेंगे. मौके पर मौजूद चंदेश्वरी मेहता, श्रीनगर राजद पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार बिहारी, सुनील कुमार सुमन, नीरज यादव, त्रिभुवन यादव, पवन देव, प्रमोद कुमार, अर्जुन मेहता, विनोद कुमार मेहता, अरविंद यादव, योगेंद्र यादव, रमेश यादव, सहदेव मेहता, इंद्र, भूषण यादव, रमन कुमार आदि मौजूद थे.