अगलगी में धान जलने से लाखों रुपये की हुई क्षति

रतन यादव/हसनगंज, कटिहार/ कटिहार जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में धान जलने से लाखों रुपए की क्षति हो गयी। किसान पुष्पा देवी ने बताया कि एक एकड़ में धान की फसल लगाई थी जिसकी कटाई कर खेत खलियान पर एक जगह जमा करके रखा था।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सभी धान को खेत में एक जगह जमा करके रखा था लेकिन आग की लपेट उठता देख ग्रामीण आग की ओर दौरे तो धान की पवाल में आग लगी हुई थी। आग की लपटें देख आग बुझाने का प्रयास किया तब तक पूरा धान जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन किसानों के सारे अरमानों पर पानी फिर गया। अगलगी की घटना में लाखों रुपए की धान क्षति होने का अनुमान लगाया जाता है।