कैमूर:181 दिनों बाद खुले मां मुंडेश्वरी के कपाट

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर कराया जा रहा दर्शन

कैमूर से दाऊजी केसरी

देश के अति प्राचीन सुप्रसिद्ध मां मुंडेश्वरी धाम करोना महामारी के चलते सरकार के निर्देश पर बंद किया गया था ।जो मंगलवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया।

धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर को खोलने से पूर्व मंदिर की साफ-सफाई एव सेनीटाइज की गई। एक दिन में 100 भक्तों को ही दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिन्हें पहले निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। मंदिर में प्रवेश करने के दौरान भक्तों को मुफ्त में सैनिटाइजर भी दी जाएगी। बिना मास्क के किसी भी भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगी। बता दें कि कैमूर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 2600 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी के मंदिर कई चमत्कारिक रहस्यों से से भरा पड़ा है । जिसके वजह से यहां पर देश के कोने-कोने से हजारों भक्त विभिन्न मन्नतों के साथ दर्शन पूजन करने आते हैं। प्रशासन के लिए महज 100 लोगों को दर्शन कराने की व्यवस्था चुनौतीपूर्ण होगी न्यास परिषद के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 8789169460 , 7004712027, जारी किया गया है।