चौसा में हथियार लहराता हुआ फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

कुमार साजन@चौसा मधेपुरा

थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत में हथियार लहराते एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को चौसा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने बताया कि रसलपुर धुरिया पंचायत के धरहरा टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र सोनू कुमार ने अवैध हथियार के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था ।जिसके आधार पर कमांडो व महिला कांस्टेबल के साथ धरहरा टोला में छापेमारी की गई जहां से युवक ने पुलिस को देखते ही हथियार लहराते हुए भागने लगा। जिसे कमांडो की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। एक हथियार को जप्त कर लिया और तलाशी के क्रम में कमर से एक और लोडेड हथियार तथा जेब से आठ जिंदा कारतूस बरामद की गई ।छापेमारी दल में एसआई बलराम सिंह, महिला कांस्टेबल गुंजा कुमारी, भाग्यश्री, कमांडो रवि कुमार, सोनू कुमार आदि पुलिसकर्मी थे ।एसआई श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान एसआई बलराम सिंह श्याम चंद्र झा, एएसआई आलोक कुमार अमल, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।