इसराईन खुर्द में आशा कार्यकर्ता की बहाली में हुए अनियमिता को लेकर दो सदस्य जांच टीम पहुंचे सीएचसी

कुमारखंड,मधेपुरा/प्रखंड के इसराईन खुर्द पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ में आशा कार्यकर्ता की बहाली में हुए अनियमीता को लेकर सीएस को लिखित आवेदन देकर बहाली में अनियमीता आरोप लगाया गया था।

सिविल सर्जन मधेपुरा के निर्देश पर मंगलवार को जिला से दो सदस्य टीम डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर केके दास कुमारखंड सीएचसी पहुंच कर बहाली में हुए अनियमिता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार, डॉक्टर प्रवीन कुमार, बीएचएम बृजेश कुमार, बीसीएम राजू कुमार, ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तेज नारायण यादव से आशा बहाली को लेकर सभी कागजात और बहाली रजिस्टर को बारीकी से जांच कर बहाली के बारे में पूछताछ किए।

जांच टीम के सदस्य डॉ मुकेश कुमार ने बताया की सिविल सर्जन के निर्देश पर इसराईन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर नौ में आशा कार्यकर्ता बहाली में हुए अनियमिता को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। हर बिंदु पर जांच किया गया है जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौप जाएगा।