लोगों को जागरूक करने के लिए मधेपुरा जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित हुए धीरज

मधेपुरा ब्यूरो

कोरोना काल के प्रथम व द्वितीय वेव में लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा सदस्य धीरज कुमार को विश्व रेड क्रॉस दिवस के दिन रेड क्रॉस भवन में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीना के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, संस्था के अध्यक्ष डॉ शांति यादव,सचिव आर के रमन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जयमाला देवी व सूर्यनारायण यादव के पुत्र धीरज मूल रूप से रजनी गांव के रहने वाले हैं। इन्हें सम्मानित होने पर गांव के लोगों में भी खुशी है। हिंदी पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र धीरज को सम्मानित होने पर संकायाध्यक्ष डॉ ऊषा सिन्हा, डॉक्टर विनय चौधरी, विभीषण कुमार, सीनेटर रंजन यादव, डॉ अरूण कुमार , सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
धीरज ने बताया कि सम्मानित होने से खुशी की अनुभूति होती है और समाज व देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।