पौराणिकता की कहानी कहेगी ‘ट्रेल्स ऑफ गंगा’

प्रशांत कुमार । कोसी टाइम्स.

छोटे पर्दे के दर्शकों को बहुत जल्द करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक व जीवनदायिनी गंगा नदी की ऐतिहासिक पौराणिकता की कहानी से ‘ट्रेल्स ऑफ गंगा’ धारावाहिक के माध्यम से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। ‘गंगा पुत्र’ किताब के लेखक और ‘ट्रेल्स ऑफ गंगा’ के निर्देशक अभय सिंह ने बताया कि इस धारावाहिक के माध्यम से गंगा नदी से जुड़ी बहुत सारी चीजों को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘ट्रेल्स ऑफ गंगा’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।

‘ट्रेल्स ऑफ गंगा’ में चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश झा एक एंकर के रूप में गंगा नदी के विभिन्न हिस्सों व घाटों पर एंकरिंग करते हुए नज़र आएंगे। इस धारावाहिक की शूटिंग उत्तराखंड, वाराणसी और पटना जैसे जगहों पर की गयी है। इस धारावाहिक में अभय सिंह के निर्देशन व क्रांति प्रकाश झा के एंकरिंग के अलावे राजकुमार ने संगीत, मेराज सिद्दीकी ने एडिटिंग, अभिजीत सिंह यादव ने फोटोग्राफी निर्देशन, साउंड मास्टर के रूप में आकाशदीप व केशा श्रीवास्तव ने योगदान दिया है।