रालोसपा जिला अध्‍यक्ष शिवेन्‍द्र कुमार जीशु ने किया बहरामपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

सहरसा संवाददाता
महिषी विधानसभा अन्तर्गत बहरामपुर में रविवार को कोशी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष सह मुखिया शिवेन्‍द्र कुमार जीशु ने फीता काट कर किया।

मौके पर टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ अन्‍य गणमान्‍य लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट है। इससे अछूता कोसी के लोग भी नहीं हैं। हमारे खिलाड़ी क्रिकेट में बहुत अच्‍छा कर रहे हैं, बावजूद इसके प्रदेश की सरकार के प्रोत्‍साहन हमारे युवाओं की प्रतिभा को सही मंच नहीं मिल पा रहा है।उन्‍होंने कहा कि मौजूदा दौर में आधुनिक जीवन में खेल के क्षेत्र में भी उज्जवल भविष्य की बहुत संभावनाएं है। वहीं, खेल से लोगों में समरसता और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। ऐसे में हम टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।जीशु इससे पहले उद्घाटन के बाद बल्‍लेबाजी कर उद्घाटन की औपचारिकता को पूरा किया और बाद में खिलाडि़यों से परिचय भी प्राप्‍त किया। टूर्नामेंट का पहला मैच दरभंगा जिले के खैसा और सहरसा जिले के बनगाँव के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में रालोसपा नेता ने मुख्‍य रूप से अध्यक्ष चंदन रजक, सचिव अमरेन्द्र कुमार, संरक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, सहयोग कर्ता जितेन्द्र कुमार,भरत साह, हँस मोहन यादव,रंजीत राय, रंजेश कुमार एवं समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।